बड़ी स्क्रीन , 3-D ग्लासेस ,हाथ में पॉपकॉर्न और कोल्डड्रिंक लेकर मूवी देखना भला किसे पसंद नहीं।हम सभी अकसर ही अपने परिवार या दोस्तों के साथ सिनेमा हॉल जाते हैं या फिर कभी न कभी तो ज़रूर गए होंगे। हमें वहां मज़ा भी बहुत आता है। लेकिन आज हम आपको इन सिनेमा घरों के कुछ ऐसे सच बताने जा रहे हैं जिसे जानने के बाद आप भी चौंक जाएंगे। चलिए जानते हैं :- १.ये तो आप जानते ही होंगे कि सिनेमा घरों में आपको सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखा जाता है।लेकिन ये आपकी सुरक्षा से कहीं अधिक उन लोगों को पकड़ने के लिए लगाए जाते हैं जो फिल्मों को चोरी-छुपे रिकॉर्ड करके इंटरनेट पर डाल कर इन फिल्मों की पायरेसी करते हैं,जिसमें कई बार सिनेमा हॉल के कर्मचारियों की भी मिलीभगत होती है । पायरेसी से तो हम सभी वाक़िफ हैं। जिसका सीधा असर फिल्म की कमाई पर पड़ता है ।आप में से कई लोगों ने यू-ट्यूब पे फिल्म देखते वक्त हॉल में फिल्म देखने आए दर्शकों की हलचल सुनी या देखी होगी,जो फिल्मों की पायरेसी का ही सबूत है। २.सिनेमा हॉल की भीड़ या हाउसफुल का बोर्ड देखकर आपको लगता होगा कि इन सिनेमा हॉल के मालिकों को...