कोरोना वायरस
हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि WHO (World Health Organisation) ने कोरोना वायरस के कारण फैली बीमारी को महामारी घोषित किया है, जिससे जुड़ी कई बातें आपके दिमाग़ में चल रही होंगी।
और इसीलिए यहां हम आपको इससे जुड़ी हर एक ज़रूरी बात बताने जा रहे हैं। द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक है
* शुरु करने से पहले हम आपको बता दें कि इस लेख में उद्धत सभी बातें स्वास्थ्य विशेषज्ञों एवं WHO द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक है, जिसका गहन अध्ययन किया गया है।
लक्षण:-
ज़्यादातर मामलों में जब भी कोई व्यक्ति COVID-19 से संक्रमित होता है, तो ज़्यादातर लक्षण आम सर्दी- ज़ुकाम जैसे ही होते हैं। जो बिना किसी विशेष चिकित्सा या इलाज के ठीक भी हो जाती है।
इसके अलावा कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को, संक्रमण से 1-14 दिनों के अंदर बुखार, सूखी खांसी और थकान की शिकायत होती है।
किंतु बुजुर्गों में, ख़ास तौर पर वे, जिन्हें पहले से ही कोई बीमारी जैसे- मधुमेह(Diabetes), हृदय रोग (cardiovascular diseases), फेफड़े से जुड़े रोग (chronic respiratory diseases), कोरोना वायरस जानलेवा साबित हो सकता है।
कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति में पाए जाने वाले लक्षण:-
1. सूखी खांसी
2. बुखार
3. थकान
4. सांस लेने में दिक्कत आदि।
जो
संक्रमण:-
कोरोना वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के छींकने या खांसने से फैल सकता है। इसीलिए ये आवश्यक है कि छींकने या खांसने वक़्त आप अपने मुंह को रुमाल या कोहनी से ढकें।
अभी तक, ऐसे किसी टिके (vaccine) का आविष्कार नहीं हो पाया है जो कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोक सके। हालांकि इस क्षेत्र में प्रयास लगातार जारी है।
सुरक्षा एवं रोकथाम:-
COVID-19 या कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए निम्नलिखित उपायों का पालन करना चाहिए।
क्या करना है-
हाथों को नियमित अंतराल पे बार- बार धोएं- कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए ज़रूरी है कि आप अपने हाथ साबुन से कम से कम 20 सेकेंड्स तक धोएं या फ़िर हाथों को बार - बार किसी एल्कोहोल-बेस्ड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
बार- बार अपने हाथों को चेहरे पे ना लगाएं।
सामाजिक दूरी (social distancing) को बढ़ावा दें। किसी से भी मिलते वक़्त कम से कम 1 मीटर/3 फ़ीट की दूरी बनाए रखें। में रखें यानि कि ख़ुद को बाक़ी सबसे अलग कर लें।
छींकने या खांसने वक़्त आप अपने मुंह को रुमाल, टिश्यू पेपर या कोहनी से ढकें।
अगर आपको थोड़ी भी आशंका है कि आप कोरोना
वायरस से संक्रमित हो सकते हैं तो तुरंत ही ख़ुद को
एकाकी (isolate) कर लें या self quarantine में
रखें यानि कि ख़ुद को बाक़ी सबसे अलग कर लें।
ज़रा सा भी शक होने पे तुरंत ही किसी डॉक्टर या स्वास्थ्य विशेषज्ञ से परामर्श लें।
क्या नहीं करना है-
भीड़भाड़ वाली जगहों पे जाने से बचें।
भारत सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन (lockdown) का सख्ती से पालन करें। बहुत ज़रूरी होने पे ही घर से बाहर निकले अन्यथा ना निकलें।
अफवाहों से बचें:-
कोरोना वायरस का संक्रमण उष्ण प्रदेशों में (जहां की जलवायु आद्र हो) में भी फैल सकता है।
ये वायरस गरम जगहों पे मर जाता है, ऐसी कोई रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। ये महज़ एक अफ़वाह है। न्यूमोनिया की दवाइयां इस वायरस पे बेअसर होती हैं
ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि ये वायरस ठंडी चीजों या बर्फ़ से ख़त्म हो जाता है।
"हेंड ड्रायर्स(hand dryers)से कोरोना को ख़त्म किया जा सकता है"- ये बात पूर्णत: काल्पनिक है।
कोई भी एंटीबायोटिक्स इस वायरस पे बेअसर होता है।
न्यूमोनिया की दवाइयां इस वायरस पे बेअसर होती हैं।
इसे लेकर इंटरनेट एवं सोशल नेटवर्किंग साइट्स पे बहुत सारी जानकारियां दी गई हैं। अत: किसी भी तथ्य पे भरोसा करने से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच कर लें।
वर्तमान स्थिति(वैश्विक स्तर पे):-
*Updated : 30th March 2020(a/c to WHO)
कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की पुष्टि-7,22,435
मौतें-33,997
ठीक हुए मरीज़-1,51,991
भारत में:-
(स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार)
कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की पुष्टि-1,024
मौतें-27
ठीक हुए मरीज़-96
भारत सरकार द्वारा उठाए गए ज़रूरी कदम:-
कोरोना वायरस से जुड़े मामलों पे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी स्वयं नज़र रख रहे हैं।
24 मार्च को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों के लिए (14 अप्रैल तक) लॉकडॉउन घोषित किया है। हालांकि इस
लॉकडॉउन में भी ज़रूरी सुविधाएं जैसे स्वास्थ्य सुविधाएं, रोजमर्रा की ज़रूरी चीज़ें (दूध, सब्ज़ी, दवाइयां आदि), बैंक,ATMs एवं आपातकालीन सेवाएं (फायर स्टेशन, एंबुलेंस आदि)।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर माइकल रयान( executive director-Michael Ryan)ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए भारत सरकार के प्रयासों की सराहना की है।
Comments
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.